पीएम मोदी ने किया जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास

  • यूपी की योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक ज़ेवर एयरपोर्ट का 25 नवंबर को पीएम मोदी ने शिलान्यास किया।

  • एयरपोर्ट के पहले चरण का काम 2024 तक पूरा होगा। ज़ेवर एयरपोर्ट की दूरी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगभग 72 किलोमीटर होगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश को पांचवां इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिल जाएगा।

  • चुनाव के नजरिए से भी इसे अहम माना जा रहा है।

  • यह एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है जो उत्तर प्रदेश में निर्मित किया जाता है।

  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में बनने वाले हवाई अड्डा पर 34,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और ‘ग्रीनफील्ड’ परियोजना के पहले चरण के 2024 में पूरा होने की उम्मीद है और इसकी क्षमता सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी।

  • इस एयरपोर्ट पर शुरुआत में दो रनवे चालू होंगे। इस एयरपोर्ट के डेवलपमेंट का कांट्रेक्ट ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल को दिया गया है।

जेवर हवाई अड्डा का महत्व

  • नोएडा में बन रहा यह एयरपोर्ट दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा और इससे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों का दबाव कम होगा।

  • जेवर एयरपोर्ट के बन जाने के बाद पश्चिमी यूपी के कई जिलों को काफी फायदा होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जेवर एयरपोर्ट के पास फिल्म सिटी, मेडिकल इंस्टीट्यूट्स और इंडस्ट्रीज जैसी कई चीजें विकसित की जाएगी। इसके अलावा यहां एक एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस सेंटर भी बनाया जाएगा।

  • नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट कनेक्टिविटी की दृष्टि से भी एक बेहतरीन मॉडल बनेगा।

नौसेना को मिली चौथी स्कॉर्पीन क्लास पनडुब्बी INS वेला

  • देश की नौसैन्य शक्ति को और बढ़ाते हुए भारतीय नौसेना द्वारा पनडुब्बी आईएनएस वेला को 25 नवंबर गुरुवार को सेवा में शामिल किया गया।

  • यह कलवरी श्रेणी की पनडुब्बी परियोजना-75 के तहत भारतीय नौसेना में शामिल की जाने वाली कुल छह पनडुब्बियों में से चौथी पनडुब्बी है।

  • भारतीय नौसेना द्वारा इससे पहले 21 नवंबर को युद्धपोत आईएनएस विशाखापत्तनम को सेवा में शमिल किया था। ऐसे में एक सप्ताह में दो ‘उपलब्धियां’ हासिल हुई हैं।

आईएनएस वेला की खासियत

  • INS वेला में दो 1250 kW डीजल इंजन होगा। इसमें 360 बैटरी सेल मौजूद होगी। जिसमें हर बैटरी सेल का वजन करीब 750 किलो है। इन बैटरियों के दम पर INS Vela 6500 नॉटिकल मील यानी करीब 12000 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 45-50 दिनों पूरी कर सकती है।

  • INS Vela पनडुब्बी दुश्मन को देखे बिना अपना टारगेट पूरा कर सकती है। किसी भी मौसम में यह पनडुब्बी बगैर रुकावट के लिए ऑपरेट किया जा सकता है।

  • INS Vela पनडुब्बी को विशेष स्टील से निर्मित किया गया है। इसकी उच्च तन्यता ताकत है जिससे यह पानी में अधिक गहराई में संचालित की जा सकेगी। INS Vela की स्टील्थ तकनीक रडार सिस्टम को धोखा देने में सक्षम बनाती है। दुश्मन का राडार इन पनडुब्बी को आसानी से ट्रैक नहीं पाएगा।

  • इसके जरिए एंटी-शिप मिसाइल SM39 को भी ले जाया जा सकता है। इसके जरिए खदान भी बिछाई जा सकती हैं।

  • इसमें मौजूद हथियार और सेंसर हाई टेक्नोलॉजी कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम से आपस में जुड़े रहते हैं। INS Vela अन्य सभी नौसैनिक युद्धपोतों के साथ कम्युनिकेशन आसानी से कर सकता है।

प्रोजेक्ट 75

  • प्रोजेक्ट 75 के तहत मझगाँव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL), मुंबई द्वारा स्कॉर्पिन वर्ग की छह पनडुब्बियों का निर्माण किया जा रहा है।

  • स्कॉर्पिन वर्ग की पनडुब्बियाँ परंपरागत रूप से डीज़ल-इलेक्ट्रिक इंजनों से चलने वाली पनडुब्बियाँ होती है।

  • इसके लिये अक्तूबर 2005 में फ्राँस के नेवल ग्रुप के साथ समझौता किया गया था, जो स्कॉर्पिन श्रृंखला की पनडुब्बियों के निर्माण और आवश्यक तकनीकी हस्तांतरण के लिये सहायता कर रहा है।

  • इसके अंतर्गत कलवरी, खांडेरी, करंज, वेला, वगीर और वाग्शीर छ: पनडुब्बियाँ तैयार करने का लक्ष्य रखा गया था।

IRCTC Bharat Gaurav Trains शुरू करेगा

  • भारतीय रेल यात्री और माल ढुलाई खंड के बाद पर्यटन के लिए ट्रेनों का तीसरा खंड भारत गौरव ट्रेन शुरू करेगा।

  • भारत गौरव ट्रेन भारत की संस्कृति, विरासत को प्रदर्शित करने वाली थीम पर आधारित होंगी।

  • इस खंड को लगभग 190 ट्रेन आवंटित की गई हैं।

  • भारत गौरव ट्रेन का संचालन निजी क्षेत्र और आईआरसीटीसी दोनों द्वारा किया जा सकता है, जबकि किराया टूर ऑपरेटर द्वारा तय किया जाएगा।

पातालपानी स्टेशन का नाम टंट्या भील रेलवे स्टेशन होगा

  • म.प्र सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम टंट्या भील रेलवे स्टेशन रखने की घोषणा की है। मंडला के रामनगर में जनजातीय गौरव सप्ताह के समापन पर वह बोले, ‘‘पातालपानी स्टेशन का नाम टंट्या भील रेलवे स्टेशन होगा।’’ इंदौर के भंवर कुआं चौराहे का नाम भी टंट्या भील चौराहा और इंदौर में एमआर-10 बस स्टैंड का नाम भी टंट्या भील बस स्टैंड किया जाएगा।

  • पातालपानी में टंट्या भील मंदिर का जीर्णोद्धार होगा, जबकि मंडला में एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। इसका नाम राजा हृदय शाह मेडिकल कॉलेज होगा। सीएम के मुताबिक, देश और प्रदेश में जनजातियों का वैभवशाली एवं गौरवशाली इतिहास है। जनजातीय नायकों ने स्वतंत्रता संग्राम में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। टंट्या भील आदिवासी आदर्श एवं मध्य प्रदेश के जननायक थे।

UAE के अहमद नसीर होंगे इंटरपोल चीफ

  • संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अहमद नसीर अल रईसी इंटरपोल के नए चीफ होंगे। वो इस पद पर चार साल रहेंगे। गुरुवार को तुर्की के इस्तांबुल में हुई इंटरपोल के 140 सदस्य देशों की मीटिंग में नसीर को इंटरपोल प्रेसिडेंट चुना गया। उन्होंने चेक रिपब्लिक के कर्नल सैकरा हर्वेनकोवा को हराया।

  • CBI के स्पेशल डायरेक्टर प्रवीण सिन्हा इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन (इंटरपोल) की एग्जीक्यूटिव कमेटी (एशिया) में शामिल किए गए हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक सिन्हा का सिलेक्शन बड़ी कामयाबी है, क्योंकि इस रेस में चीन, सिंगापुर, जॉर्डन और साउथ कोरिया के अफसर भी थे। भारत के सभी मित्र देशों ने सिन्हा का समर्थन किया। तुर्की में भारत के एम्बेसडर लगातार सिन्हा के लिए कोशिश कर रहे थे।